December 23, 2024

शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक गति से बढ़ रहे कोरोना मरीज

कोरबा 13 जनवरी। जिले हाट स्पाट कटघोरा और कोरबा शहरी क्षेत्र में संक्रमित मरीजों को संख्या तेजी से बढ़ी रही है। बुधवार को मिले नए 391 संक्रमितों से जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2413 हो गई है। इनमें 10 मरीज अस्पताल और 2403 होम आइसोलेशन में हैं।

तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण ने कमोबेश दूसरी लहर की तरह विस्तार लेना शुरू कर दिया है। कोविड नियम का पालन नहीं करने और बाजार में बढ़ते बेपरवाह भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण तेजी से घर तक पहुंच रहा है। टीका लगने से संक्रमण का असर कम होगा इस मुगालते में लोग कोविड नियम का पालन नहीं कर रहे । यही वजह है कि टीका लगवाने के बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रह है। संक्रमण के बढ़ते रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जनवरी माह की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमितों के संख्या में बढतत होने लगी है जो कम होने का नाम नहीं ले रहा। दिसंबर माह के आखिरी में कोरबा के साथ कटघोरा में मरीजों की संख्या सात से आठ ही रह गई थी। पालीए करतला संक्रमण मुक्त हो चुके थे, जिससे माना जा रहा था कि जिला संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। सार्वजनिक स्थानों में कोविड नियम के पालन में कडाई लाए बगैर ही पूर्ण क्षमता के अनुसार लोगों की उपस्थिति पर छूट दे दी गई। इसका परिणाम अब संक्रमण के तीसरी लहर के रूप में आने लगा है। बुधवार को मिले नए संक्रमितों कोरबा शहरी के 201, ग्रामीण के 13, कटघोरा शहरी के 91, ग्रामीण के 46 मरीज शामिल हैं। इसी तरह करतला में 11, पाली में 27 और पोड़ी उपरोड़ा में दो मरीजों की पहचान हुई है। 391 संक्रमितों में 254 पुरूष और 137 महिलाएं हैं। संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरबा और करतला विकासखण्ड में शत प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला डोज दिया जा चुका है। धान मिंजाई में व्यस्तता के कारण कई ग्रामीणों ने अभी भी टीका नहीं लगवाया है। संक्रमण के नए स्वरूप वैरिएंट ओमिक्रोन का राज्य में बढतते खतरे को देखकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण में तेजी लाई जा रही है।

Spread the word