November 7, 2024

नहीं लगाया मास्क अब तक 77400 रूपये लगा अर्थदण्ड

कोरबा 13 जनवरी। बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा का मैदानी अमला लगातार कार्यवाही कर रहा है, निगम के सभी 08 जोन में यह कार्यवाही निरंतर जारी है। मास्क न लगाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है, वहीं अब तक 77400 रूपये का अर्थदण्ड मास्क न पहनने वालों पर लगाया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने तथा संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन एवं आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निरंतर जमीनी कार्यवाही की जा रही है, एक ओर जहांॅ लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की समझाईश विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर उल्लंघन करने वालों पर अर्थदण्ड भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगम के विभिन्न जोनांतर्गत मास्क न पहनने वालों पर निगम अमले ने अर्थदण्ड की कार्यवाही की तथा 8400 रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जोनांतर्गत 600 रूपये, टी.पी.नगर जोनांतर्गत 1500 रूपये, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 1200 रूपये, पं.रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 700 रूपये, बालको जोनांतर्गत 1200 रूपये, दर्री जोनांतर्गत 1100 रूपये, बांकीमोंगरा जोनांतर्गत 600 रूपये तथा सर्वमंगला जोनांतर्गत 1500 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। निगम द्वारा विगत एक सप्ताह से अधिक समय से की जा रही कार्यवाही के दौरान अब तक 77400 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।

होमआईसोलेशन, सेनेटाईजेशन व मुनादी – कोरोना पाजिटिव आए मरीजों को होम आईसोलेशन कराने उन्हें दवाईयांॅ उपलब्ध कराने तथा अन्य सहायता करने में आज भी निगम का अमला जुटा रहा, वहीं होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी के तहत निगम का अमला उनके घर परिसर में आकस्मिक रूप से पहुंचा तथा इस बात की तसदीक की कि वे होम आईसोलेशन नियमों का पालन कर रहे हैं। निगम द्वारा संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु लगातार सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है, इसके तहत आज भी सार्वजनिक स्थानों, शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, बैंक, अस्पतालों, क्लीनिकों , सार्वजनिक सुलभ शौचालयों, उद्यानों, बस स्टापों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाईज किया गया, वहीं दूसरी ओर बाजारों, आवासीय व व्यवसायिक परिसरों, वार्ड व बस्तियों में मुनादी कर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई, सब्जी बाजारों में निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने खुद उपस्थित रहकर सोशल डिस्टेंसिंग कराई।

Spread the word