December 23, 2024

महाविद्यालय हरदी बाजार में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

कोरबा 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय हरदी बाजार में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संत रामकृष्ण परमहंस के शिष्य एवं रासेयो के प्रतीक पुरुष तथा देश के समस्त युवाओं के प्रेरणा स्रोत, महान संत और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के शैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और हार चढ़ाया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए, सर्वप्रथम अनिल कुमार पाण्डेय (विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र) ने स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को युवा शक्ति के महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की तथा देश को सही दिशा देने का उपदेश दिया। तत्पश्चात महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक शिव कुमार दुबे ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं समस्त छात्र छात्राओं को सेवा की सच्चे अर्थ और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने के लाभ बताए तथा युवा वर्ग को देश व समाज के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने भटके हुए युवाओं को राह पर आने की सलाह भी दी तथा नशे से दूर रहने की हिदायत दी। इसी क्रम में अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक कुमारी प्रीति श्रीवास ने युवा और वायु का संबंध स्वयंसेवकों को बताया। कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमार, डेनी सोनकर के साथ साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक नवरतन सिंह, दुर्गेश कुमार, यूपनारायण, मनीष कुमार, प्रियांशु, कुसुम कैवर्त, सोनम कंवर,अंशु मरार एवं महाविद्यालय के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word