December 23, 2024

मानिकपुर पुलिस: रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर चोरी हुआ संपूर्ण मशरुका बरामद

*> आदतन अपराधी लखन राजपूत सहित दो विधि से संघर्षरत बालक चोरी के मामले में लिये गये पुलिस हिरासत में*
*>साउंड सिस्टम सहित 69 हजार रुपये का मशरुका बरामद*

कोरबा 13 जनवरी। गत दिनांक 11 जनवरी 2022 को डॉ. प्रभात कुमार पाणिग्राही ने चौकी में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये कि दिनांक 10 जनवरी 2022 की रात्रि
में इनके किराये के मकान से अज्ञात चोरों द्वारा मकान का दरवाजा तोड़कर SONY कंपनी का पार्टी स्पीकर कीमती लगभग 35 हजार रुपये, SAMSUNG कंपनी का माइक्रोवेव कीमती लगभग 4000 रुपये, JAGUAR कंपनी का शॉवर सैट कीमती लगभग 30 हजार रुपये और घरेलू उपयोग के कुछ अन्य सामान कुल कीमती लगभग 69000 रुपये चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर *चौकी मानिकपुर में अपराध क्रमांक 38/ 2022 धारा 457, 380 भादवि* कायम  कर *पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेंद्र सिंह* को हालात से अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निदेर्शित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनानुसार मानिकपुर पुलिस चौकी के स्टॉफ द्वारा लगातार तकनीकी साक्ष्यों व स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से 24 घंटे के भीतर अथक परिश्रम करते हुए *आरोपी लखन राजपूत पिता स्व. दशरथ राजपूत उम्र 19 वर्ष सा. रामसागरपारा कोरबा थाना कोतवाली कोरबा* व दो विधि से संघर्षरत बालकों के संयुक्त कब्जे से चोरी गया शत-प्रतिशत मशरुका SONY कंपनी का पार्टी स्पीकर कीमती लगभग 35 हजार रुपये, SAMSUNG कंपनी का माइक्रोवेव कीमती लगभग 4000 रुपये, JAGUAR कंपनी का शॉवर सैट कीमती लगभग 30 हजार रुपये और घरेलू उपयोग के कुछ अन्य सामान कुल कीमती लगभग 69000 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। *उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी लखन राजपूत व दोनों विधि से संघर्षरत बालक पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में चालान किये जा चुके हैं।*

*उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर संतोष सिंह,आर. जयप्रकाश यादव, आर. आलोक टोप्पो, आर. अशोक पाटले, आर. गोपी दिव्य, आर. यशवंत दिवाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Spread the word