March 31, 2025

सबमर्सिबल पंप का केबल वायर काट कर चोरी कर ले जाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

**थाना बागो पुलिस की कार्यवाही*

कोरबा 13 जनवरी। बांगो थाना के ग्राम तलमलीडांड निवासी मोहित यादव पिता स्वर्गीय मोतीलाल यादव के घर के सामने के खेत में लगे सबमर्सिबल पंप का केबल वायर लगभग 16 मीटर कीमत 2000 रुपए को दिनेश यादव निवासी लोड़ीबहरा द्वारा काटकर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की शिकायत पर थाना बांगो में अपराध क्रमांक 07/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा उक्त चोरी किए गए केबल वायर को अपने घर में रखने की मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक वर्मा और पुलिस अनुविभागीय श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी के घर में जाकर दबिश दिया गया। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने और घर से चोरी किए गए केबल को निकालकर पेश करने पर जप्त कर दिनाँक 12 जनवरी 22 को विधिवत गिरफ्तार करते हुए आरोपी दिनेश यादव पिता प्रेमलाल यादव उम्र 25 साल निवासी लोड़ीबहरा थाना बांगो जिला कोरबा को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय कटघोरा से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी राजेश पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण, आरक्षक नीलेंद्र सिंह तंवर, मोहन साहू का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

Spread the word