December 23, 2024

कोरबा 13 जनवरी। एक प्रार्थी ने दिनांक 12 जनवरी 2022 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री 17 वर्ष को आरोपी अजय कवर द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शादी करूँगा कह कर शारिरिक समबन्ध बनाया गया, जिससे वह 2 माह की गर्भवती हो गयी है।

रिपॉर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज करने पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू (रापुसे) के पर्यवेक्षण में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु चौकी रजगामार प्रभारी सुरेश कुमार जोगी को निर्देशित किया। प्रकरण की विवेचना पश्चात आरोपीअजय कवर निवासी चाकामार को आज दिनांक 13 जनवरी 2022 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अपराध क्रमांक 23/2022 धारा 363, 366 376 ipc 4 pocso एक्ट
*आरोपी*:- अजय कुमार पिता गोपाल सिंह कंवर उम्र 21 साल निवासी चाकामार, चौकी रजगामार

Spread the word