कुसमुंडा जीएम के घर 20 लाख की चोरी
कोरबा 14 जनवरी। एसईसीएल कुसमुंडा जीएम के घर लगभग 20 लाख की चोरी हो गई है। अधिकारी द्वारा चोरी के संबंध में पुलिस को सूचना देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
उल्लेखनीय है एसईसीएल कुसमुंडा आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले सुशील देव मिश्रा जो किसी एसईसीएल में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं के घर से लगभग 2 लाख नगदी एवं सोने के जेवर समेत लगभग 20 लाख की चोरी होने की शिकायत कुसमुंडा थाने में दर्ज कराई है। अधिकारी को संदेह है कि उनके घर में कार्य करने वाला चौकीदार ने ही इस चोरी को अंजाम दिया है। अधिकारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों के लिए घरेलू कार्य से अपने गृहग्राम चले गए थे और घर की चाबी अपने चौकीदार को दिया था। वापस लौटने पर उन्होंने अपने चौकीदार को घर की चाबी के लिए फोन लगाया मगर चौकीदार ने फोन नहीं उठाया फिर मिश्रा ने अपने पास रखें डुप्लीकेट चाबी से घर का ताला खोला।
कुछ दिनों से चौकीदार के नहीं आने पर उन्हें शंका हुई और वे अपने घर में रखें जेवर और रकम की जांच करने के लिए दीवान को खोला तब उन्हें पता चला कि उनके घर पर रखे सोने के जेवर एवं नकदी 2 लाख रुपये गायब है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस की है। पुलिस शिकायत के आधार पर चौकीदार की खोजबीन कर रही है। हालांकि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति कौन है यह पुलिस के जांच और अपराधी के पकड़ में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।