सब्जी मंडी की भीड़ से कोविड-नियम का हो रहा है उल्लंघन
कोरबा 16 जनवरी। शहर के बुधवारी सब्जी मंडी में प्रतिदिन सुबह उमड़ने वाली भीड़ में कोविड नियम का उल्लंघन हो रहा है। भीड़ के बीच सब्जी खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग अंजान संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे हैं। खरीदी करने वालों में हटरी में दुकान लगाने वाले से लेकर शहर के कालोनियों में फेरी लगाने वाले सब्जी विक्रेता शामिल रहते हैं। भीड़ में संक्रमित सब्जी विक्रेता शहर के कालानी से गांव तक संक्रमण श्रृंखला बनाने का काम कर रहे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह प्रयास सब्जी मंडी के आगे फेल साबित हो रहा। दरअसल मंडी में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने वाला कोई नहीं रहता। यही वजह है कि लोगों की भीड़ में सुबह सात से 10 बजे तक खरीदी चलती है। खरीदारी करने के लिए यहां शहर ही नही बल्कि बालको, दर्री, जमनीपाली, कटघोरा सहित ग्रामीण साप्ताहिक और हटरी में सब्जी दुकान लगने वाले पहुंचते हैं। अनजान संक्रमितों के संपर्क में आकर सब्जी विक्रेता कोरोना के संवाहक बन रहे हैं। यहां बताना होगा कि तेजी से संक्रमण फैलने के बावजूद लोग कोविड निमय का पालन नहीं कर रहे हैं। मास्क और शारीरिक दूरी जैसे नियमों की बाजार में खुलेआम अवहेलना हो रही। कोरोना काल से बुधवारी साप्ताहिक बाजार न होकर हटरी बन गई है। हटरी की भीड़ में संक्रमित सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आकर खरीदी करने वाले भी संक्रमित हो रहे हैं। शहर का सब्जी मंडी बुधवारी बाजार के निकट तंग जगह में संचालित है। निगम प्रशासन ने सब्जी मंडी संचालन के लिए दादर मे स्थल सुनिश्चित किया है, विस्तृत जगह होने से यहां कोविड नियम पालन करते हुए खरीदारी की जा सकती है लेकिन शहर के बाहर होने के कारण व्यवसायी वहां नहीं जाना चाहते।