अधिग्रहित भूमि से बाहरी व्यक्ति कर रहा नौकरी
कोरबा 16 जनवरी। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना में एक महिला की जमीन अधिग्रहित होने पर परिवार में कोई शिक्षित नहीं था। पोते ने बालिग और शिक्षित होने पर आवेदन किया तो पता चला कोई दूसरा फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है। कुसमुंडा थाना में वैशालीनगर खम्हरिया निवासी देवाशीष श्रीवास ने रिपोर्ट लिखाई है।
जानकारी के मुताबिक करीब 20 साल पहले उसकी दादी राही बाई के नाम से एक एकड़ जमीन एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी। इसके एवज में परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी थी, लेकिन उस समय परिवार में कोई शिक्षित नहीं होने से नौकरी लंबित थी। करीब 6 साल पहले वह बालिग होने के साथ ही शिक्षा पूरा कर ली तो उसने उक्त जमीन के एवज में नौकरी के लिए आवेदन किया। तब पता चला कि कोई रामगोपाल नामक व्यक्ति कई वर्षों से फर्जी तरीके से उनके परिवार का सदस्य बनकर नौकरी कर रहा था।