December 23, 2024

कोरोना: कोरबा में 328 मरीज मिले, 2 की मौत

कोरबा 16 जनवरी 22। जिले में आज 328 कोविड संक्रमितो की पहचान की गई। साथ ही जिले में आज कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पहली सूची में करतला – 03, कटघोरा ग्रामीण – 51, कटघोरा शहरी – 34, कोरबा ग्रामीण – 04, कोरबा शहरी – 111, पाली – 07 और पोड़ी- उपरोडा में – 30 मरीज मिले हैं।

उधर जिले में कोरोना के कारण मौतों का सिलसिला जारी है। कोरबा जिले में कोरोना के कारण रविवार को 2 मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक पीड़ित बालकोनगर और दूसरा कोरबा का था। इनका उपचार ईएसआई दिंगापुर व बालको में चल रहा था। इन दो मौतों के साथ वर्ष 2020 से अब तक जिले में कोरोना के कारण मृत लोगों की संख्या 890 हो गई है।

Spread the word