December 23, 2024

विद्युत वितरण कंपनी में परिचारक के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित

कोरबा 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में परिचारक लाइन के तीन हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के लिए पांच शहर में सेंटर बनाए गए हैं।

वितरण कंपनी में परिचारक लाइन की कमी लंबे अरसे से बनी हुई है। इसे दूर करने के लिए प्रदेश स्तर पर तीन हजार कर्मियों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लगभग एक लाख से अधिक आवेदन विभाग में जमा हुए थे। विद्युत कंपनी प्रबंधन ने स्कूटनी के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी थी। 18 जनवरी को रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग व राजनांदगांव में बनाए गए सेंटर में दस्तावेजों का सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने की तैयारी हो चुकी थी, परंतु कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से प्रबंधन को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा। वितरण कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन मनोज खरे ने परीक्षा स्थगित करने की जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर व जगदलपुर क्षेत्र के लिए यह परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जानी थी। फिलहाल वहां भी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी और सभी नियम बताए जाएंगे। नौकरी के उम्मीद जताए अभ्यर्थियों में परीक्षा स्थगित होने से मायूसी छा गई है, परीक्षा कब होगी। इस बारे में फिलहाल कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि हाल ही में डाटा एंट्री पद के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा विभिन्न चरणों में ली गई थी और अब परिचारक के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी था, पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने की वजह से कंपनी को अपना निर्णय बदलना पड़ गया।

Spread the word