December 23, 2024

राजनांदगांव में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। राजनांदगांव पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी दिल्ली, नोएडा व फरीदाबाद के निवासी और ऑल इंडिया जॉब रिक्वायरमेंट के नाम से फोन करके ठगी करते थे। उन्होंने अभी तक 1000 से अधिक व्यक्तियों को कॉल करके 20 लाख रुपए से ऊपर की ठगी की है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने चार नोटपैड, 4 महंगे मोबाइल सहित लाखों का माल जब्त किए हैं। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच राजनांदगांव और घुमका पुलिस ने की। चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Spread the word