December 23, 2024

भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त से की मुलाकात

कोरबा 20 जनवरी। नगर निगम के नवपदस्थ आयुक्त प्रभाकर पांडेय से भाजपा पार्षद दल ने सौजन्य भेंट की और उसका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आयुक्त का ध्यानाकर्षण वार्ड के विकास की ओर कराया एवं उन्हें बताया की मरम्मत एवं संधारण मद, अधोसंरचना मद, पार्षद निधि, एल्डरमैन निधि जैसे मदों का काम भी सुचारू रूप से वार्डो में नहीं हो पा रहा है। हर बात पर फंड का ना होना बताया जाता है। नरेंद्र देवांगन ने आयुक्त से कहा कि आप समय निकालकर सभी 67 वार्डों का भ्रमण करें जिससे सभी वार्डों की समस्याओं से आप रूबरू हो सकें एवं आपको विकास से संबंधित फैसले लेने में सुविधा रहे।

मुलाकात के दौरान भाजपा पार्षदों में लुकेश्वर चौहान, सुफल दास महंत, नरेंद्र देवांगन, कमला बरेठ, प्रतिभा निखिल शर्मा, धनश्री अजय साहू, शैल कुमारी राठौर, अजय गोड़, नारायण दास महंत, ममता बालिराम साहू, पुराइन बाइ कंवर, माखन बरेठ, नर्मदा लहरे, पुष्पा कंवर, भानुमति जयसवाल, अनीता सकुंदी यादव उपस्थित रहे।

Spread the word