November 23, 2024

नगर पंचायत छुरीकला में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

कोरबा 24 जनवरी। नगर पंचायत गठन के बाद भी कई वार्ड के लोगों को पानी, नाली और सडक जैसी बुनियादी सुविधा के जूझना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद द्वारा मुलभूत सुविधा को लेकर आवाज उठाई जाती रही है, परंतु नगर पंचायत प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। वार्ड के लोग आज भी सुविधा का इंतजार कर रहे हैं।

नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड क्रमांक छह रावण भाठा वार्ड मे रहने वाले लोगों को नगर पंचायत गठन के बाद भी सुविधा से वंचित हो रहे है । नगर पंचायत गठन के पहले ग्राम पंचायत काल मे इस वार्ड में सीसी रोड बनाया गया जो उखड़ कर पहले की तरह कच्चा रास्ता में तब्दील हो गई है। वहीं नाली नहीं बनाए जाने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी बीच रास्ते मे बह रहा हैए इससे रास्ता कीचड युक्त होने से लोगों को पैदल चलना दुभर हो गया है। ग्राम पंचायत कार्यकाल के दौरान अधिकतर गली मोहल्ला में आरसीसी रोड बनाई गई थी और गंदा पानी बहाने के लिए नाली का निर्माण किया गया था। जिसे नगर पंचायत गठन के बाद गली मोहल्लो में बनाइ गई आरसीसी सडक को उखाडकर पुनः बनाया गया। परंतु वार्ड क्रमांक छह रावण भाठा की खराब हो चुकी पुराने सीसी रोड व नाली को नहीं बनाया गया। वार्ड के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत को सभी प्रकार के टैक्स दिए जा रहे हैए परंतु सुविधा नहीं मिल रही। नगर पंचायत अधिकारी द्वारा भी इस वार्ड की आज तक कोई सुध नहीं ली गई। इस संबंध मे वार्ड पार्षद देवेंद्र देवांगन का कहना है कि वार्ड के समस्या को लेकर सदन के पटल पर रखा जाता है, परंतु पार्षदों के बातों और समस्या को भी सुना नहीं जा रहा है। अधिकतर पार्षद पंचायत अधिकारी के इस रवैये से परेशान है जिससे आमजनों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Spread the word