December 23, 2024

पर्यटन स्थल पर नहीं होगा राख डम्प

कोरबा 25 जनवरी। सतरेंगा पर्यटन स्थल के आसपास फेंकी जा रही राख पर प्रशासन ने आखिरकार रोक लगा दी है। स्थानीय ग्रामीणों से दावा आपत्ति लेने के बाद इस पर फैसला लिए जाने की बात प्रशासन ने कही है। हसदेव नदी के डूबान क्षेत्र में एक निजी कंपनी को लगभग 24 एकड़ जमीन में राख पाटने की मंजूरी प्रशासन ने आंख मूंद कर प्रदान कर दी। क्षेत्र के कोरवा आदिवासियों से सहमति पत्र लेकर यह खेल खेला गया। गंभीर बात तो यह है कि अनुमति देने से पहले प्रशासन ने उक्त स्थल का निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझा। अनुमति मिलते ही कंपनी ने राख डालने की तैयारी भी शुरू कर दी।

Spread the word