December 23, 2024

हसदेव में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

कोरबा 27 जनवरी। सर्वमंगला मंदिर के नजदीक हसदेव नदी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिली। जिसका नाम पूजा मिश्रा है। पूजा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है।

पुलिस को जैसे ही लाश मिलने की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंच गई। लाश को नदी से बाहर निकालकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई फिर लाश पीएम के लिए भेज दि गई है। पति रमजान शेख की माने तो पूजा पिछले दो दिन से लापता थी। लोग पूजा की हत्या करने की आशंका जता रहे है। बहराहल पूजा की मौत कैसे हुई है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल पाएगा।

Spread the word