December 23, 2024

वन विभाग की टीम ने गोढ़ी में दी दबिश, हजारों रूपये की कीमती लकड़ी जप्त

कोरबा 27 जनवरी।वन विभाग की टीम ने कोरबा वनपरिक्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में छापा मार कर एक ग्रामीण के घर से बड़ी मात्रा में खम्हार व सागोन की लकड़ी जप्त की है। टीम द्वारा जप्त लकड़ी की कीमत 40 हजार रूपये बतायी जा रही है। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार डीएफओ श्रीमती प्रियका पाण्डेय आईएफएस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि निकटस्थ ग्राम गोढ़ी में शंकर सारथी नामक व्यक्ति द्वारा पेड़ो की कटाई कर अपने मकान में छिपा रखा है। मुखबीर के सूचना को डीएफओ ने गंभीरता से लिया और उडऩदस्ता प्रभारी संजय लकडा को टीम गठित कर छापा मारने का निर्देश दिया। डीएफओ के निर्देश पर उडऩदस्ता दल द्वारा जब शंकर के घर पर दबिश दी गई तो तलाशी के दौरान खम्हार व सागौन की लकडी बरामद हो गया। वन विभाग द्वारा जप्त किये गये लकडी की कीमत 40, हजार रूपये आकी गई है। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में श्री लकड़ा के अलावा विष्णु मरावी, शीतल नागदेव, के तिवारी, जितेन्द्र केशरवानी, अजय सिदार, यशोदा बिंझवार, अशोक यादव, बलराम,बंसत शुक्ला,सूरज,रेखा मरावी, सुनीता राज, सुशीला कंवर,सुरेन्द्र चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Spread the word