December 23, 2024

एनटीपीसी सीपत की रेल लाइन पर धरना से कोयला परिवहन प्रभावित

कोरबा 27 जनवरी। एसईसीएल की दीपका रेलवे साइडिंग से रेक लोडिंग एनटीपीसी सीपत के लिए जाने वाली कोयला लदान को गुरुवार की सुबह 9 बजे से रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है। एनटीपीसी से प्रभावित भू-विस्थापितों ने रेंकी के रेलवे फाटक पर काफी संख्या में इकट्ठे होकर अपनी मुआवजा रोजगार को लेकर रेलवे फाटक पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

उनका कहना है कि पूर्व में प्रभावित भू-विस्थापितों के रोजगार, मुआवजा को लेकर एनटीपीसी कोयला लादे जाने वाली मालवाहक को बंद किया गया था और एनटीपीसी, रेलवे अधिकारियों, एसईसीएल प्रबंधन साथ में प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष सहमति से रोजगार और मुआवजा को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज पर्यंत तक नहीं पूरा किया गया। इसे लेकर आज फिर से प्रभावित भू-विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

Spread the word