December 23, 2024

कोरबा 28 जनवरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल्को प्रबंधन द्वारा प्रशासनिक भवन बालको संयंत्र के अंदर बालकों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण करने के उपरांत बालकों के पूर्णकालिक निदेशक श्री अभिजीत पति के द्वारा अदिति अग्रवाल सुपुत्री परमानंद अग्रवाल को मेडल पहनाकरए लैपटॉप प्रदान करके सम्मानित किया गया।

कुमारी अदिति अग्रवाल शुरू से होनहार छात्रा है जिन्होंने कक्षा 12वीं में 96.2 प्रतिशत के साथ डीपीएस बाल्को में ना केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि संपूर्ण जिले में टॉप फाइव में स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में भी कुमारी अदिति ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था शुरू से ही पढ़ाई में आगे रहने वाली अतिथि अग्रवाल ने ना केवल परिवार का नाम रोशन किया बल्कि बालको अंचल का नाम भी इस क्षेत्र में रोशन किया। इस हेतु अदिति अग्रवाल को बालको गौरव सम्मान के तहत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालकों के वरिष्ठ अधिकारी आर के सिंह, पंकज शर्मा, अवतार सिंह,सुबदीप खान अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कुमारी अदिति अग्रवाल के साथ सम्मान ग्रहण करने हेतु दादी श्रीमती उर्मिला अग्रवाल, पिता श्री परमानंद अग्रवाल माता श्रीमती संगीता अग्रवाल साथ में उपस्थित थी।

Spread the word