December 23, 2024

क्रीड़ा अधिकारी चौधरी गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित

कोरबा 28 जनवरी। 73 वी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के मुख्य समारोह सीएसईबी फुटबॉल मैदान मैं जिला प्रशासन कोरबा की ओर से कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की कर कमलों से गरिमामय वातावरण में सम्मान किया गया।

उक्त सम्मान 2021.22 ,20 सोपान में जिला एवं संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल संचालन तथा 21वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2021.22 की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन व ऐतिहासिक आयोजन उत्कृष्ट संपादन के साथ3 साथ बिलासपुर संभाग खेल उपलब्धियों में कोरबा जिले से लगभग 200 प्रतिभागी छात्र3 छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद चयन सूची में नाम दर्ज कराने के अलावा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सोपे गए कार्यों को दक्षता के साथ गंभीरता से कर्तव्यनिष्ठ के साथ पूर्ण करने का दृढ़ संकल्प शक्ति के कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, सहायक संचालक के आर डहरिया, जिला खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन,पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के पांडे, प्राचार्य मनोकाता पाल, मॉडल स्कूल बालकों के सभी शिक्षक एवं साथियों ने बधाई दी है।

Spread the word