October 5, 2024

बिजली बिल का भुगतान नहीं, सीएसईबी ने शुरू किया डिस्कनेक्शन

कोरबा 28 जनवरी। बिजली का उपयोग करने के साथ समय पर भुगतान नहीं करने से अनेक उपभोक्ताओं का देयक बढ़ रहा है और ऐसे में बिजली कंपनी की परेशानी बढ़ती जा रही है। अकेले शहरी क्षेत्र में कंपनी को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं से 340 लाख रूपए वसूल करना है। बार-बार अवगत कराने पर भी बात नहीं बनने की स्थिति में अब कंपनी ने सीधे तौर डिस्कनेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिजली बिल नहीं पटाने वालों के खिलाफ वितरण कंपनी ने कड़ा रुख अपना लिया है और वित्तीय वर्ष पूर्ण होने से पहले बकाया राशि को वसूलने के लिए कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई शुरु कर दी है। पिछले एक सप्ताह के दौरान कंपनी ने सैकड़ों कनेक्शन काटे हैं और करीब 100लाख रुपयों की वसूली की है।रूकोरबा के विद्युत वितरण विभाग ने उन लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है जो लंबे समय से बिजली का बिल नहीं पटा रहे थे। बकाया राशि की वसूली के लिए वितरण कंपनी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अधिकारियों द्वारा कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। पहले चरण के तहत विभागीय अधिकारियों ने करीब 1 हजार कनेक्शन काटे और एक करोड़ रुपयों की वसूली की। विभाग को 340 लाख रुपयों की वसूली करना है। अधिकारियों का दावा है, कि वित्तीय वर्ष पूर्ण होने से पहले पूरी राशि वसूल ली जाएगी। बिजली बिल वसूली के लिए विभाग के द्वारा की जा रही है इस कार्रवाई पूरे जिले मे हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है, जो बिजली का बिल नहीं पटाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिजली कंपनी ने तय किया है कि किसी भी कीमत पर हर तरफ कार्रवाई होना है। सामान्य उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकारी विभागों पर भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कोरबा जिले में अनेक सरकारी विभागों का बकाया भारी भरकम हो गया है और वहां के अधिकारी बिजली बिल भुगतान के मामले में रूचि नहीं ले रहे है।

Spread the word