December 23, 2024

हाईकोर्ट ने कोरबा कलेक्टर से शपथ-पत्र पर जवाब मांगा

बिलासपुर 29 जनवरी। कोरबा जिले के ग्राम तिल्केजा में अस्पताल और श्मशान तक जाने के लिए मुख्य मार्ग से अन्दर का रास्ता नहीं दिए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने कोरबा कलेक्टर से शपथपत्र पर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी।

कोरबा जिले के ग्राम तिलकेजा में श्मशानघाट और अस्पताल मुख्य सड़क से काफी अंदर है। यहां जाने के रास्ते पर एक निजी भूमि है। इससे होकर ही यहां जाना पड़ता है। निजी भूमि मालिक यहां से रास्ता नही दे रहा है। मामले में तिलकेजा के सरपंच कूलसिंह कंवर ने अधिवक्ता अजय कुमार बारीक, अनिल मौर्य, अश्वनी शुक्ल के माध्यम से जनहित याचिका प्रस्तुत की। इसमें बताया गया कि इस भूमि से अंदर जाने के लिए निर्धारित मार्ग के लिए प्रशासन से आवेदन भी किया गया था। मगर कोई पहल नही की गई। इसके बाद हाईकोर्ट की शरण ली गई है। याचिका में बताया गया कि मुख्य सड़क से जाने के लिए यही एक जगह है। मगर निजी स्वामी ने साफ ने इनकार किया है। इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। मामले में शुक्रवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने कोरबा कलेक्टर को शपथपत्र में जवाब देने कहा है।

Spread the word