October 5, 2024

शहर के छह केंद्रों पर रात 10 बजे तक लगेंगे कोरोना के टीके

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की पहल

कोरबा 30 जनवरी। जिले वासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा देने के लिए प्रशासन ने शत-प्रतिशत टीकाकरण पर विशेष जोर दिया है। प्रतिदिन वैक्सीनेशन के साथ बीच-बीच में टीकाकरण का महाभियान भी चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर अब कोरबा शहर में टीकाकरण का समय बढ़ाया जा रहा है। शहर के छह कोविड टीकाकरण सेंटरों पर सोमवार 31 जनवरी से रात 10 बजे तक लोगों को कोविड का टीका लगया जायेगा। इन केन्द्रों पर टीकाकरण दोपहर दो बजे से शुरू होगा। कोरबा शहर के बालको अस्पताल, एनटीपीसी अस्पताल, घंटाघर स्थित सियान सदन, एसईसीएल मुड़ापार अस्पताल, रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और छुराकछार के टीकाकरण केन्द्रों पर दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू होगी।

इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोडे ने बताया कि शहर के छह केन्द्रों पर रात 10 बजे तक कोविड टीकाकरण शुरू होने से बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल, सीएसईबी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले लोगों को उनकी काम अवधि के बाद भी टीका लगवाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अन्य टीकाकरण केन्द्रों पर पहले की तरह ही सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कोविड वैक्सीनेशन का काम चलता रहेगा। डॉ.बोडे ने जिलेवासियों से कोरोना का टीका लगवाने और संक्रमण से खुद को तथा अपने निकट परिजनों को भी बचाने की अपील की है।

Spread the word