December 23, 2024

जंगल में 14 जुआरी बाइक छोड़ भागे, 5 गिरफ्तार

कोरबा 30 जनवरी। शहरी क्षेत्र में लगातार कार्रवाई के कारण जुआरियों ने नगर निगम की सीमा से बाहर गोढ़ी के जंगल में फड़ लगाया था। इसकी सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने वहां छापा मारा।

इस दौरान 14 जुआरी जंगल में छिपकर भाग निकले, मौके से 5 जुआरी पकड़े गए। वहीं जुआरियों की 19 बाइक व 12 हजार 1 सौ रुपए जब्त हुए। साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों में शंकर कुमार पटेल करतला, गजानंद गुप्ता तुलसीनगर, अमित कुमार गांगुली गोढ़ी, प्रेमचंद पांडेय दर्री, अजीत कुमार खांडे रजगामार पकड़े गए।

Spread the word