November 23, 2024

448 वैक्सीनेशन सेंटर में 44 हजार लोगों को लगी कोविड वैक्सीन

कोरबा 31 जनवरी। जिले में कोविड.19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण का महाभियान चलाया गया। इस दौरान सुबह से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों के टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे रहे। ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण केंद्रों के अलावा मोबाइल मेडिकल टीमों ने भी घर-घर जाकर लोगों को कोविड से बचाने के लिए टीके लगाए। इस महा अभियान में एक दिन में ही 44 हजार 178 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लेने कलेक्टर रानू साहू करतला और कोरबा विकासखंडों के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचीं। कलेक्टर ने केंद्रों पर टीका लगाने के लिए जरूरी व्यवस्थाओं और आने वाले लोगों की सहूलियत आदि की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली। साहू कोरबा विकासखंड के पंडरीपानी और करतला विकासखंड के पीड़िया और करतला टीकाकरण केंद्रों पर पहुंची। यहां उन्होंने टीका लगवाने आये ग्रामीणों से बातचीत की और टीके के फायदे बताते हुए टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। साहू ने टीकाकरण के काम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासन के अधिकारी.कर्मचारियों सहित मितानीनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य सहयोगियों की भी तारीफ की। महाभियान के दौरान पाली विकासखंड में लगे सबसे अधिक टीके- कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के दौरान पाली विकासखंड में सबसे अधिक टीके लगाए गए। पाली विकासखंड में 12 हजार 419 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। कोरबा विकासखंड में छह हजार 240, करतला विकासखंड में नौ हजार 033, शहरी क्षेत्रों में चार हजार 884, कटघोरा में चार हजार 146 और पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड में सात हजार 456 लोगों को महाभियान के दौरान टीके लगाए गए।

Spread the word