बिना रॉयल्टी पर्ची के मिल रही है रेत, ठेकेदारों ने खड़े किये हाथ
कोरबा 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्ष को लिखित में एक शिकायत की है कि जिले में कई दिनों से वैध रेत उपलब्ध नहीं हो रही है। रेत की आपूर्तिकर्ताओं द्वारा प्रत्येक कार्यस्थल तक परिवहन के माध्मय से रेत पहुंचाकर देने की बात कहीं जाती है लेकिन इसकी रायल्टी पर्ची देने से साफ इंकार कर दिया जाता है और रेत की कीमत पूर्व की दरों से कई गुना अधिक (ट्रेक्टर के माध्मय से रेत 3000 से 3500 तक, हाइवा के माध्यम से रेत का दाम 15 हजार प्रति हाइवा बिना रायल्टी के) ऐसी स्थिति में कोई भी शासकीय कार्य करते रहना असंभव होता जा रहा है।
छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से वैध रेत उपलब्ध कराने का काष्ट करें जिससे की पूरे जिले में चल रहे समस्त शासकीय कार्य निर्बाद्ध रूप से संचालित होता रहे। यदि वैध रेत तत्काल उपलब्ध ना हो सके तो समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से जिले में संचालित समस्त कार्यों को बंद करने का आदेश देने की बात कहीं है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि जल्दी ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में जिले में संचालित समस्त योजनाओं के निर्माण कार्य बंद करने के लिए विवश होंगे। ऐसी स्थिति में शासन के अनेकों महत्वपूर्ण योजना कार्य प्रभावित होंगे, जिसके लिए एसोसिएशन उत्तरदायी नहीं होगा।