December 26, 2024

कोरबा से ट्रेनों का संचालन सुव्यवस्थित करने की मांग

विधायक ननकीराम कंवर के नेतृत्व में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा 4 फरवरी। जिला भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा रेल्वे स्टेशन से संचालित यात्री ट्रेनों का परिचालन सुव्यस्थित करने की मांग साऊथ ईस्टर्न रेल्वे बिलासपुर के महाप्रबंधक से की है।

रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर के नेत्त्व में जिला भाजपा का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार 04 फरवरी 2022 को कोरबा प्रवास पर आये महा-प्रबंधक से भेंट की। महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरबा जिला देश को सबसे ज्यादा राजस्व देता है। यहां देश के विभिन्न प्रांतों के लोग रहकर अपनी आजीविका अर्जित करते हैं। विभिन्न प्रांतों के लोग ट्रेन से सबसे अधिक यात्रा करते हैं। वर्तमान में कोरबा स्टेशन से सीमित संख्या में ट्रेन चलाई जा रही हैं। जिसके कारण यहां के आने-जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि कोरबा स्टेशन से ट्रेन संचालित सुव्यवस्थित किया जाये तथा अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जाये। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, एम.डी.माखिजा, रामलखन अग्रमोदी, नवनीत राहुल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word