December 27, 2024

6.120 लीटर देशी मदिरा परिवहन करते जप्त, मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा 4 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल’ के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 02 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेंद्र सिंह’ के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दादरखुर्द स्थित देशी शराब दुकान से अधिक मात्रा में शराब लेकर प्लेटिना मोटर सायकल से अपने गांव भिलाई खुर्द की ओर जा रहा है, मानिकपुर पुलिस पैट्रोलिंग टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्लेटिना मोटर सायकल कमांक सीजी.12 एआर.6927 के चालक को रोककर नाम पूछने पर अपना नाम दिनेश पटेल बताया जिसके वाहन की तलाशी लेने पर ’एक नीले सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में कुल 34 नग सीलबंद शीशी में भरी देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एम.एल. वाली कुल 6.120 लीटर कीमती 2.720 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक सीजी.12 एआर.6927’ को समक्ष गवाहान के मौके से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिससे आरोपी दिनेश पटेल पिता गनपती पटेल उम्र.24 वर्ष सा.भिलाई खुर्द क्रमांक.रेल्वे फाटक के पास थाना उरगा जिला.कोरबा का कृत्य धारा 34-2, आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर ओमप्रकाश बैस,आर.आलोक टोप्पो, आर.जय प्रकाश यादव, आर. रतन राठौर आर. हेराम चौहान, आर.अशोक पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word