December 23, 2024

ऑफलाइन मोड में होगी बोर्ड परीक्षाएं, कोविड पीड़ित छात्रों को अलग से बैठाएंगे

कोरबा 9 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ ने स्पष्ट कर दिया है कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं वर्ष 2022 में ऑफलाइन मोड में होगी। इसके अंतर्गत विद्यार्थी जिस संस्था में अध्ययनरत हैं, उन्हें वहां पर ही परीक्षा देने की सुविधा होगी। केंद्राध्यक्ष भी वहां से ही होंगे। कोविड पीड़ित छात्रों को अन्य छात्रों से अलग कर बैठाया जाएगा।

बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए समय-सारिणी जारी करने के साथ कई प्रकार के दिशा निर्देश सुनिश्चित किये गए हैं। बोर्ड के सचिव बी के गोयल ने बताया कि दो वर्ष के बाद अब बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। इसके लिए नियमित छात्र उसी विद्यालय में सम्मिलित होंगें, जिसमें वह अध्ययनरत है। जबकि स्वाध्यायी छात्र के आवेदन पत्र जिस संस्था से अग्रेषित होंगे उनके लिए वही स्थान परीक्षा केंद्र होगा। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा 2022 के संचालन के लिए शासकीय संस्था के मामलों में वहां के प्राचार्य केंद्राध्यक्ष होंगे जबकि अशासकीय संस्था में शासकीय विद्यालय के प्राचार्य और व्याख्यता की नियुक्ति केंद्राध्यक्ष के रूप में की जाएगी। यह भी कहा गया है कि परीक्षा केंद्राध्यक्ष नियुक्ति करते समय ध्यान रखा जाए कि उनके पुत्र-पुत्री और पत्नी मंडल के हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं। बोर्ड के द्वारा कहा गया है कि सोशल डिस्टेंस व कक्ष की क्षमता को विशेष रूप से ध्यान में रखना है। परीक्षा से पहले संबंधित कक्ष को सेनेटाइज करना होगा। अधिकारी.कर्मी छात्र को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाना है। सभी केंद्रों में हैंडवास और सेनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। प्रवेश के मामले में आवश्यक दूरी भी जरूरी होगी। कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव है तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा और कोविड 19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए 179 शासकीय विद्यालय और अन्य निजी स्कूल परीक्षा केंद्र होंगे। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 15 हजार 830 और हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 11 हजार 810 छात्र पंजीकृत किये गए हैं।

Spread the word