December 29, 2024

सीएसईबी पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 24 घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग बालिका की गई बरामद

कोरबा 10 फरवरी। पुलिस चौकी सीएसईबी जिला कोरबा क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रातः 5.00 बजे से उसकी नाबालिग पुत्री कहीं चली गई है घर पर नहीं है, कोई पता नहीं चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली जिला कोरबा में गुम इंसान क्रमांक 25/2022 एवं अपराध क्रमांक 107/22 धारा 363 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं प्रकरण नाबालिग बालिका के गुमशुदगी से संबंधित होने पर तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में गुम अपहृत बालिका त्वरित पतासाजी हेतु निरीक्षक रामेंद्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली एवं निरीक्षक अनिल पटेल प्रभारी अधिकारी पुलिस चौकी सीएसईबी को निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में गुम अपहृत बालिका को त्वरित पतासाजी कर 8 फरवरी 2022 को घटना के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी कनन उर्फ करण पिता सत्यम ढेढ़े उम्र 19 साल निवासी चारपारा कोहडीया जिला कोरबा के कब्जे से बरामद किया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर मामले के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 9 फरवरी 2022 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। साथ ही आरोपी का जेल वारंट बनने से जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है। उक्त प्रकरण के गुम अपहृत बालिका के त्वरित बरामदगी तथा विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल, प्रधान आरक्षक 359 साहेब राम खटकर, आरक्षक 440 देव नारायण कुरे, महिला आरक्षक 426 अमरौतीन कुर्रे एवं 571 जीवन कँवर का विशेष योगदान रहा है।

Spread the word