January 1, 2025

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते छः आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 10 फरवरी। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध, जुआ सटटा, आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर’ विशेष अभियान के तहत जुआ सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु मुखबिर लगाया गया था जो 9 फरवरी 2022 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग जुआ, सटटा, अवैध शराब पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई।

आदर्शनगर स्टेडियम के पास आम जगह पर कुछ लोग रूपये पैसों का दाव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर आरोपीगण बसंत कुमार, सुदर्शन कुमार, सुनील सिंह, विनोद लहरे, महेश यादव बोधन प्रसाद रंगेहाथ जुआ खेलते पकड़े गये। जिनके पास व फड़ से नगदी रकम 12000 रूपये तथा 52 पत्ती तास को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्र आर कृपाशंकर दुबे, म.प्र.आर जलवेश कंवर, आरक्षक आरक्षक विशाल वर्मा व पुष्पेंद्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word