December 26, 2024

कोविड वैक्सीनेशनः कोरबा जिले में 98 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक

15-18 वर्ष के 90 प्रतिशत बच्चों को पहली खुराक, 12 हजार 060 लोगों को बूस्टर डोज भी

कोरबा 11 फरवरी। कोरबा जिले में कोविड संक्रमण पर लगाम कसने के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अभी तक 18 वर्ष अधिक उम्र के आठ लाख 86 हजार 866 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। अनुमानित लक्ष्यानुसार यह जिले में 98.08 प्रतिशत है। इसी तरह कोरबा जिले में छह लाख 49 हजार 610 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक भी ले ली है। तीन जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के किशोरों को कोविड वेक्सीन लगाया जा रहा है। जिले में इस श्रेणी के अन्तर्गत 68 हजार 979 बालक-बालिकाओं को कोविड वेैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। प्रिकॉशनरी डोज के रूप में जिले में 12 हजार 060 लोगों को कोविड वेक्सीन का बूस्टर डोज भी दिया जा चुका है। इसी प्रकार जिले में कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लोगों का टीकाकरण तेजी से जारी है।

बूस्टर डोज 12 हजार 060 लोगों को- जिले में फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है। जिले में अभी तक 12 हजार 060 लोगों को बूस्टर डोज दिया जा चुका है। तीन हजार 629 हेल्थ केयर वर्कर्स को, तीन हजार 234 फ्रंट लाईन वर्कर्स को एवं साठ वर्ष से अधिक उम्र के पांच हजार 197 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज दिया जा चुका है।
पहली डोजः 18$आयु वर्ग के आठ लाख 86 हजार 866 लोगों का टीकाकरण – कोरबा जिले में 18 से अधिक आयु वर्ग के आठ लाख 86 हजार 866 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में दो लाख 56 हजार 287 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पाली विकासखंड में एक लाख 45 हजार 734 लोगों का, विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में एक लाख 44 हजार 711 लोगों का, कटघोरा ग्रामीण में एक लाख 18 हजार 806 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 10 हजार 986 लोगों का एवं करतला में एक लाख 10 हजार 342 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।

दूसरी डोजः 18$ वर्ग के छह लाख 49 हजार 610 लोगों का टीकाकरण – जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के छह लाख 49 हजार 610 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इस श्रेणी में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 83 हजार 415, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 86 हजार 543, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 92 हजार 484, करतला विकासखंड में एक लाख तीन हजार 805 और पाली विकासखंड में एक लाख तीन हजार 002 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 80 हजार 361 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।

स्कूली विद्यार्थियों का टीकाकरण तेजी से जारी, अब तक 90 प्रतिशत किशोरों को लगा कोविड का टीका-जिले में 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों का कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है। जिले में अभी तक 68 हजार 979 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जो अनुमानित लक्ष्य का 90 प्रतिशत से अधिक है। कोरबा जिले में अनुमानित लक्ष्य अनुसार 15 से 18 वर्ष की उम्र के 75 हजार 953 किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाना है। अभी तक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक 27 हजार 742 किशोरों ने कोविड का टीका लगवाया है। करतला विकासखंड में छह हजार 827, कटघोरा विकासखंड में सात हजार 988, कोरबा विकासखंड में छह हजार 763, पाली विकासखंड में नौ हजार 592, पोंड़ीउपरोड़ा विकासख्ंाड में नौ हजार 617 स्कूली विद्यार्थियों और किशोरों ने कोविड से बचने के लिए टीकाकरण करा लिया है।

Spread the word