December 24, 2024

पुलिस अधीक्षक निकले पैदल शहर भ्रमण पर, यातायात सहित कानून व्यवस्था का लिया जायजा

कोरबा 11 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ विजिबल पुलिसिंग पर फोकस किया जा रहा है । इसके तहत उन्होंने शहर का हाल जानने के लिए अपनी शासकीय वाहन को छोड़कर अपने मातहत अधिकारियों के साथ शहर का पैदल भ्रमण किया।

जनता के बीच जाकर पुलिस अधीक्षक स्वयं लोगों से रूबरू हुए और व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने सी एस ई बी चौक से टी पी नगर होकर बस स्टैंड तक पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश यातायात डीएसपी श्री शिवचरण परिहार को मौके से ही दिए। शहर की कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर नागरिको एवम दुकानदारों से बातचीत कर उनकी राय को जाना। पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू,यातायात डी एस पी श्री शिव चरण सिंह परिहार, टी आई श्री रामेन्द्र सिंह,आर आई श्री अनथ राम पैकरा,सूबेदार भुनेश्वर कश्यप,उप निरी कृष्णा साहू,नवल साव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word