January 7, 2025

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी जेल दाखिल

कोरबा 13 फरवरी। पीएचई विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी ने लबेद के 3 ग्रामीणों से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इसके लिए उसने फर्जी नियुक्ति लेटर भी भेजा। मामले में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि एसईसीएल मानिकपुर में पदस्थ मूलतरू आंध्रप्रदेश निवासी धुल्लीपाला महाडेवन वर्ष 2011 में रिटायर हुआ। उसने अगस्त 2020 में लबेद गांव पहुंचकर 28 वर्षीय सुखसिंह पटेल से पहचान बनाई थी। उसने खुद की पहुंच ऊपर तक होने की बात कहते हुए पीएचई में निकली भर्ती में नौकरी दिलाने का दावा किया था। इसके लिए हर व्यक्ति का एक लाख रुपए लगेगा बताया। सुख सिंह उसकी बात में आ गया। उसने अपनी पत्नी गोमती पटेल समेत रिश्तेदार प्रीति पटेल और भाई घासीराम पटेल को नौकरी दिलाने उसे अलग-अलग किस्त में करीब सवा लाख रुपए बैंक खाता में व 75 हजार रुपए नकद दिया गया। 10 दिन पहले उसने गोमती और प्रीति पटेल को सहायक ग्रेड.3 और साधराम पटेल को भृत्य पद में भर्ती का पीएचई विभाग का फर्जी नियुक्त लेटर दिया, जिसे लेकर वे विभाग में ज्वाइनिंग देने पहुंचे तो धोखाधड़ी होने का पता चला। तब वे लौटे और उरगा थाना में आरोपी धुल्लीपाला के खिलाफ रिपोर्ट करने पहुंचे, जहां गोमती की रिपोर्ट पर मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Spread the word