November 7, 2024

राजस्व अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे वकील

कोरबा 16 फरवरी। वकीलों और राजस्व विभाग का विवाद गहराता जा रहा है। आज अधिवक्ता संघ ने सिटी कोतवाली की रामपुर पुलिस चौकी में आवेदन देकर कोरबा में हड़ताल कर रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में अपराध दर्ज करने की मांग की है।

अधिवक्ताओं के अनुसार राजस्व विभाग के अधकारियों कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सूचना के 3 दिवसीय तालाबंदी से जनाक्रोश व्याप्त है। जन सामान्य को हो रही असुविधाओं को देखते हुए आज अधिवक्ता संघ ने रामपुर पुलिस चौकी में एक आवेदन देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की बात को लेकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस चौकी में ज्ञापन सौंपने के समय अशोक तिवारी, गणेश कुलदीप, अनीश सक्सेना, ममता दास, चंद्रदीप शर्मा, राजकुमार अज्ञेय, संजय जायसवाल, सुधीर निगम, कमल श्रीवास्तव, मानसिंह यादव, सुरेश शर्मा, आर. बी. सोनी, रंजना दत्ता, रामकिशोर, प्रेमलता राठौर, ओ श्रीनिवास, राजेश्वरी राठौर, बसंती सौंधिया सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। आवेदन पत्र निम्नानुसार है-

Spread the word