December 26, 2024

संयुक्त सचिव श्री रघुराज माधव राजेंद्रन ने करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

कोरबा 17 फरवरी। संयुक्त सचिव श्री रघुराज माधव राजेंद्रन ने करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी करतला के निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिये उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई और ईलाज के लिये व्यवस्थित प्रक्रियाओं का भी अवलोकन किया। श्री राजेंद्रन ने स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित सुपोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गंभीर कुपोषित बच्चों को पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराकर उनका ईलाज करने के निर्देश भी दिये। संयुक्त सचिव ने एनआरसी में भर्ती तीन वर्षीय बालक आसाराम के अभिभावक से बात की। उन्होंने एनआरसी में दिए जाने वाले पोषण आहार एवं जरूरी दवाईयों की भी जानकारी मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स से ली। श्री राजेंद्रन ने कुपोषित बच्चों का ईलाज एनआरसी में करने के साथ कुपोषित बच्चों को गांवों में भी पोषक आहार देने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर श्री ममता यादव, एसडीएम कोरबा श्री हरिशंकर पैंकरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

संयुक्त सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाले ओपीडी, आईपीडी, आयुष्मान कार्ड से इलाज एवं प्रसव आदि की भी जानकारी उपस्थित डॉक्टरों से ली। श्री राजेंद्रन ने इस दौरान माताओं और बच्चों के टीकाकरण की जानकारी भी ली। संयुक्त सचिव ने करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर ईलाज की सुविधाओं के लिये अधोसंरचना, ईलाज के लिये जरूरी उपकरण एवं दवाईयॉं, डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ के लिये आवास व्यवस्था सहित मरीजों के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ऑपरेशन कक्ष, ड्रेसिंग रूम, मरीज भर्ती वार्ड एवं फिजिओथेरेपी इकाई का भी अवलोकन किया।

Spread the word