March 18, 2025

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, 40 मामलों में 42 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 19 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह एवं एसडीओपी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2022 को संपूर्ण जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इस अभियान में कुल 40 मामलों में 42 आरोपियों को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Spread the word