December 24, 2024

बालको ने जीता सीआईआई नेशनल एचआर एक्सीलेंस अवार्ड

कोरबा 20 फरवरी। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको ने मानव संसाधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 12वां सीआईआई नेशनल एचआर एक्सीलेंस अवार्ड जीता। सीआईआई की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मार्च, 2022 में किया जाएगा।

सीआईआई द्वारा मानव संसाधन श्रेष्ठता पुरस्कार के आयोजन का उद्देश्य मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य शैली को प्रोत्साहित करना है। इससे संगठनों को मानव संसाधन प्रबंधन की विभिन्न प्रक्रियाओं की बेंचमार्किंग करने और अपने प्रदर्शन को उच्चस्तरीय बनाने में मदद मिलती है। इस वर्ष मूल्यांकन के उपरांत बालको को ष्सिग्निफिकेंट अचीवमेंट इन एचआर एक्सीलेंस पुरस्कार हेतु चुना गया।

Spread the word