January 13, 2025

राहाडीह में कोयला लोड वाहन जप्त, चालक फरार

कोरबा 20 फरवरी। शनिवार रात को पाली थाना अंतर्गत ग्राम राहाडीह में पुलिस द्वारा छापामारी की गई। इस दौरान अवैध कोयला लदा तीन वाहन मिला जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पाली थाना प्रभारी एसआई आशीष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि यहां एक हाईवा और दो ट्रैक्टर वाहनों में कोयला लदा हुआ है। चालक के पास इसका कोई दस्तावेज नहीं है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर वाहनों में मौजूद चालक भाग निकले। पुलिस ने इन तीनों वाहनों को जप्त कर लिया है। एसआई आशीष सिंह ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राहाडीह में छापा मारकर अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे 1 ट्रेलर एवं 2 ट्रैक्टर जप्त कर कार्यवाही किया जा रहा है। जप्त कोयला का वजन लगभग 35 टन है। पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहनों में हाइवा क्रमांक सीजी 12 , डब्ल्यू 9002, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 एयू 1355 एवं सीजी 12 एआर 7078 शामिल हैं। इस तरह की कार्यवाही पाली थाना क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगी।

Spread the word