November 7, 2024

नानपुलाली में वन विभाग की दबिश, इमारती लकड़ी बरामद

कोरबा 20 फरवरी। कटघोरा वन मंडल की पाली परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी बरामद की है। जिसकी कीमत हजारों रूपये में बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार डीएफओ कटघोरा श्रीमती शमा फारूखी को मुखबीर से सूचना मिली थी की पाली वन परिक्षेत्र के नानपुलाली गांव में पटेल नामक एक ग्रामीण द्वारा जंगल से कीमती लकडिय़ां काटकर अपने मकान के पिछे छुपा रखा है। मुखबीर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने टीम गठित कर रेंजर के एन जोगी को छापा मार कार्रवाई करने को कहा था। डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कल सायं जब उक्त ग्रामीण के मकान पर दबिश दी और घर की तलाशी ली गई तो इस दौरान बड़ी मात्रा में सागौन, साल, खम्हार के चिरान सीलपट सहित अन्य इमारती लकडिय़ा मिली। रेंजर जोगी ने बताया कि ग्रामीण के घर पर मिली लकडिय़ों की कीमत हजारों रूपये में होने का अनुमान है। विभाग द्वारा जब्त लकडिय़ों का नापजोक किया जा रहा है। नापजोक के बाद ही कीमत का वास्तविक आंकड़ा निकल सकेगा।

Spread the word