July 7, 2024

दर्री जोन में रोड निर्माण का कार्य शुरू हुआ, सर्वदलीय मंच के साथ नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए

कोरबा 20 फरवरी। 18 फरवरी से सुबह 11.00 बजे से लगातार धरना प्रदर्शन अनशन रोड निर्माण को लेकर चल रहा था, सर्वदलीय मंच के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था शाम होते ही सत्ता पक्ष के संगठन कांग्रेस के द्वारा आंदोलन से अपने आपको अलग कर लिया गया, परंतु भारतीय जनता पार्टी, आप एवं अन्य संगठन और सभी दर्री वासियों ने अनशन और आंदोलन को जारी रखा। जब तक रोड निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगा तब तक अनशन जारी रहेगा। पूरे दिन और पूरी रात धरना स्थल पर प्रदर्शनकारी डटे रहे।

आज सुबह दर्री के पार्षदों के बुलावे पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल दल बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिए। लगभग 12.00 बजे पीडब्ल्यूडी के द्वारा रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया तब जाकर अनशन में बैठे पार्षद बुधवार साय और अमित को नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, विशाल केलकर, थाना प्रभारी और तहसीलदार के द्वारा जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया। आंदोलनकारियों के हाथों भूमि पूजन एवं नारियल फोड़ा गया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने अनशन में बैठे लोगों का माला पहना कर अभिनंदन किया। हितानंद ने कहा दर्री वासियों की जीत हुई है सामूहिक एकता की जीत हुई है।

Spread the word