September 20, 2024

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी शुरू

करतला के ग्राम सरगबुंदिया में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने ली योजनाओं की जानकारी

कोरबा 22 फरवरी। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित सूचना शिविर सह- विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जिले में शुरू हो गया हैं। जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। आज विकासखण्ड करतला के ग्राम सरगबुंदिया के साप्ताहिक हाट-बाजार में शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल एवं किसान गाईड का निःशुल्क वितरण भी किया गया। ग्राम सरगबुंदिया एवं आसपास के गांव खोड्डल, पहंदा, मड़वारानी, बरपाली एवं ढनढनी के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शिविर स्थल तक आकर विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, गोधन न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

ग्राम सरगबुंदिया में आयोजित शिविर में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साप्ताहिक बाजार सरगबुंदिया में आए विभिन्न ग्रामों के लोगो ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की सराहना की। ग्राम बरपाली निवासी सीताराम तंवर ने जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को शासन के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही है। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है।

Spread the word