December 23, 2024

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से रचना आमंत्रित

कोरबा 23 फरवरी 2022. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता का थीम ’माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’ रखा गया हैं। प्रतियोगिता 15 मार्च 2022 तक 5 श्रेणियों में आयोजित की गई हैं। इन श्रेणियों में क्वीज कॉन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट, सॉग कॉन्टेस्ट एवं स्लोगन कॉन्टेस्ट शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को उपरोक्त श्रेणियों में अपनी रचना को ई-मेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर भेजना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओ सेे प्रतियोगिता के लिए उल्लेखित श्रेणियों के अंतर्गत भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की हैं।

Spread the word