December 25, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी पतली नदी में अरसे बाद भी नहीं बन सका पुल

कोरबा 24 फरवरी। प्रदेश को भारी भरकम राजस्व देने वाले कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अंतहीन समस्याएं बनी हुई है। हरदीबाजार इलाके में पितली नदी में अरसे बाद भी पुल नहीं बन सका। इस वजह से इस बारिश में भी 25 गांव का संपर्क टूटना तय है। जानकारी के अनुसार जन प्रतिनिधियों ने कई स्तर पर पत्राचार जरूर किया लेकिन जहां से पुल निर्माण को गति मिलना है उसे अवगत ही नहीं कराया।

पाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कासियाडीह ग्राम पंचायत और झांझ इलाके में एक नदी और नाले के कारण लोगों के सामने दुश्वारियां कायम है। जबकि सबसे ज्यादा मुसीबत गाड़ाघाट इलाके के लोगों की बनी हुई है। नदी पर पुल नहीं होने के चलते यह इलाका बारिश के दिनों में आसपास के क्षेत्र से पूरी तरह से कट जाता है। ऐसे में लोगों को राशन से लेकर स्वास्थ्य सुविधा के मामले में दिक्कतें होती हैं। विद्यार्थी भी परेशान होते हैं। जिला पंचायत क्रमांक 5 के सदस्य प्रेमचंद्र पटेल ने बताया कि यह समस्या आसपास के 25 गांवों से जुड़ी हुई है उन्होंने समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किया लेकिन किसी ने कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी।

Spread the word