November 22, 2024

नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी से आर्थिक विकास की कहानी पहुंच रही गांव-गांव तक

सूचना शिविर के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हो रहा प्रसार

कोरबा 26 फरवरी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंच रही है। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे सूचना शिविर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से सभी योजनाओं को शिविर में प्रदर्शित किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तिका संबल, जनमन एवं किसान गाईड का वितरण भी ग्रामीण जनों में किया जा रहा है। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम सुतर्रा में सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम सुतर्रा के अलावा आसपास के ग्राम लखनपुर, बगदेवा, कसनिया तथा अमरपुर के ग्रामीण बड़ी संख्या में आकर विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने शिविर में आकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ली। शिविर में आए हुए समस्त ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की प्रचार पुस्तिका का वितरण भी किया गया। आयोजित शिविर में ग्राम सुतर्रा के किसान श्री दिलीप मार्कण्डेय ने आकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सूचना शिविर के माध्यम से गांव के लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है। योजनाओं की जानकारी होने से ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे। उन्होंने प्रचार पुस्तिका जनमन को पढ़ा। श्री मनोहर सिंह ने कहा कि पुस्तिका में जनहितैशी योजनाओं के बारे में विस्तार से दिया गया है जो कि किसानों को निश्चित तौर पर प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने पुस्तिका में छपे राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभार्थी किसानों को हुए लाभ के बारे में सफलता को भी पढ़ कर जाना।

सूचना शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। 26 फरवरी को सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन विकासखण्ड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम भांवर में किया जाएगा।

Spread the word