December 26, 2024

MURDER : भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या… आरोपी ने किया समर्पण

➡️ हत्या के बाद आरोपी खुद पहुँचा थाना

जांजगीर-चांपा । जिले के बिर्रा गांव में एक बड़ी वारदात हुई है। क्षेत्र के भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या हो गई है। हत्या के आरोपी ने खुद वारदात को अंजाम देने के बाद थाने में सरेंडर किया है। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की है। मृतक का नाम गोपीचंद कर्ष है जो बिर्रा का पूर्व सरपंच था। आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। आज सुबह पंचायत भवन के पास भाजपा नेता की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर किया है। पुलिस आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा।

Spread the word