March 18, 2025

फल दुकान से नशीला टेबलेट की करता था विक्री

कोरबा 27 फरवरी। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा अवैध कारोबार जुआ, सटटा, डीजल चोरी, कबाड, मादक पदार्थ, शराब, पर अंकुश लगाने हेतु आदेश दिया गया था। जिसके पालन में समय समय पर थाना दीपका द्वारा कार्यवाही किया जाता रहा है।

उक्त आदेश के पालन में दिनांक 25 फरवरी 2022 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि हितेश कुमार चौहान नाम का व्यक्ति झाबर में रोड किनारे अपने फल दुकान में नशीली टेबलेट बेच रहा है कि सूचना पर पेट्रोलिग वाहन के रवाना होकर ग्राम झाबर हितेश कुमार चौहान के फल ठेला में पहुचकर घेराबंदी कर फल दुकान को चेक करने पर एक प्लास्टिक पन्नी के अंदर मादक पदार्थ नशीला टेबलेट 09 खाली पत्ता, 6 भरा हुआ पत्ता, 02 पत्ते में 06 नग टेबलेट जुमला 17 पत्ते में कुल 54 नग टेबलेट कीमती लगभग 1000 रूपये तथा नगदी रकम 1130/रूपये मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने उडीसा तरफ से खरीदकर टेबलेट को बिक्री हेतु लाना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना दीपका में अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 22 ख नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Spread the word