December 23, 2024

दुकानों प्रतिष्ठानों से उत्सर्जित कचरे को निगम के वाहन में ही दें

अपर आयुक्त ने ली चेम्बर आफ कामर्स, शादी घर संचालक, होटल एसोसिएशन व व्यापारियों की बैठक

कोरबा 1 मार्च। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने जिला चेम्बर आफ कामर्स, शादी घर संचालकों व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनसे कहा कि निगम द्वारा सभी 13 प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में दिन में दो बार सुबह-शाम डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था की गई है, अतः दुकानों, प्रतिष्ठानों से निकले अपशिष्ट को अनिवार्य रूप से निगम के वाहन में ही दें, कचरे को खुले में न फेंके तथा शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दें।

आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों, शादी घर संचालकों, होटल एसोसिएशन तथा व्यापारीबंधुओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने उपस्थित सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरबा शहर को साफ-सुथरा बनाने, कचरे का उचित प्रबंधन करने, कोरबा को प्लास्टिक फ्री कोरबा बनाने तथा निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में अपना सहयोग दें। निगम द्वारा चिन्हाकित 13 व्यवसायिक क्षेत्रों में सुबह और शाम दिन में दो बार अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था की गई है, अपनी दुकानों से निकले हुए अपशिष्ट को संग्रहित करके रखें तथा जब निगम का वाहन उनके दुकानों, प्रतिष्ठानों में पहुंचे तो वाहन में ही अनिवार्य रूप से कचरे को दें, सड़क, नाली, फुटपाथ आदि में कचरे को न डाले। उन्होने कहा कि निगम द्वारा इस दिशा में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है तथा निगम का अमला डोर-टू-डोर पहुंचकर समझाईश दे रहा है। इसके पश्चात निगम के वाहन में कचरे को न देकर सड़क, नाली, फुटपाथ आदि में फेंके जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही भी निगम द्वारा की जा सकती है, अतः दण्डात्मक कार्यवाही से बचने के लिए कचरे का उचित समापन कराएं।
आयोजन की सूचना एक दिवस पूर्व दें- बैठक के दौरान शादी, विवाह घर संचालकों से कहा गया कि वे शादी विवाह या अन्य आयोजनों में प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल आदि का उपयोग न करें, वैकल्पिक साधनों को अपनाएं तथा शादी विवाह या अन्य आयोजनों की सूचना निगम को एक दिवस पूर्व दें ताकि निगम निर्धारित शुल्क जमा कराकर उत्सर्जित कचरे के समुचित प्रबंधन का कार्य कर सके। इसी प्रकार बड़ी मात्रा में कचरे का उत्सर्जन करने वाले वल्क जनरेटरों से कहा गया कि वे खुद कचरे का प्रबंधन करें, अपने प्रतिष्ठानों में कचरे से खाद बनाने की मशीन स्थापित करते हुए कचरे के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित कर सकते हैं।

प्लास्टिक फ्री कोरबा में सहयोग दें- बैठक के दौरान अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों, व्यापारीबंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कि दुकानों, प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने कैरीबैग, डिस्पोजल या अन्य सामग्री का उपयोग न करें, इनके स्थान पर वैकल्पिक साधनों को अपनाएं, ग्राहकों को प्रेरित करें कि वे बाजार जाते समय कपड़े, जूट आदि के थैले साथ में लेकर आएं, व्यापारीबंधु अपनी दुकानों में भी कपड़े, जूट आदि की थैले रखें तथा ग्राहाकें की सुविधा व उनकी मांग पर बाजिव दाम पर उन्हें उपलब्ध कराएं।

Spread the word