November 22, 2024

बरपाली में शासकीय भूमि पर बेजाकब्जा, तहसीलदार ने की कार्रवाई

कोरबा 2 मार्च। ग्राम बरपाली में शासकीय भूमि में इन दिनों बेजाकब्जा धड़ल्ले चल रहा है। सरपंच सुमित्रा बिंझवार द्वारा गांव में हो रहे बेजाकब्जा के खिलाफ तहसील में आवेदन दिया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए बरपाली तहसीलदार आराधना प्रधान ने बेजाकब्जाधारियों के खिलाफ अभियान चलाया, इससे बेजा कब्जाधारियों की नींद उड़ गई है।

क्षेत्र में कुछ दलाल सक्रिय हैं जो चंद पैसों के लालच में शासकीय भूमि का सौदा करने से भी नहीं चूकते। बरपाली के शमशान घाट सड़क के किनारे रतन कुमारी पति सालिक राम द्वारा शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था, इस पर तहसीलदार द्वारा स्टे लगा दिया गया था। इसके बावजूद वहां फिर से निर्माण करने की सूचना पर तहसीलदार ने पटवारी और सरपंच के माध्यम से निर्माण कार्य रुकवाने के लिए भेजा। पटवारी और सरपंच के द्वारा निर्माण कार्य रुकवाने के बाद फिर से निर्माण करने की सूचना पर तहसीलदार ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर भवन निर्माण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया। तहसीलदार द्वारा की गई इस कार्रवाई पटवारी, ग्राम पंचायत बरपाली की सरपंच सुमित्रा बिंझवार, पंच, ग्राम सचिव वीरेंद्र किरण, ग्राम कोटवार तथा सैकड़ों की संख्या में गांव के नागरिक मौके पर उपस्थित रहे। जिस जगह कब्जा कर भवन निर्मित किया गया है वहां रतन कुमारी पति सालिकराम की बेटी व दामाद वर्तमान में रह रहे हैं और प्रशासन के बार बार समझाइश देने के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा था इस पर तहसीलदार द्वारा कार्य पर रोक लगाते हुए जब्ती कार्रवाई की गई। शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि तहसील से स्टे लगने के बाद भी बेजाकब्जा कर मकान निर्माण करने का कार्य रुक नहीं रहा है। जिस प्रकार से ग्राम बरपाली में बेजा कब्जा करने का खेल चल रहा है, आने वाले समय में यहां शासकीय भूमि को ढूंढना मुश्किल हो जाएगा।

Spread the word