December 23, 2024

बालको मेडिकल सेंटर के सीईओ से इस्तीफा लिया गया

रायपुर 2 मार्च। छत्तीसगढ़ में नया रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर के सीईओ पर #MeToo के तहत बड़ी कर्रवाई बालको प्रबंधन ने की है। CEO से जबरन इस्तीफा ले लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बालको मेडिकल सेंटर के सीईओ एस. वेंकट कुमार 2020 में रिटायर हो चुके थे। मगर मेडिकल प्रबंध ने उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हों दो साल के लिए एक्सटेंसन दे दिया। इस बीच अस्पताल में ही काम करने वाली दो महिला स्टाफ ने उनपर #MeToo का आरोप लगाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल्को ने इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया। भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड कोरबा के सीईओ अभिजीत पति ने स्वयं मामले की जांच पर नजर रखी। इस मामले में सीईओ, 2 महिलाएं समेत सिक्योरिटी इंचार्ज की भूमिका भी जांच की गई। जांच के आधार पर नया रायपुर के CEO से तत्काल इस्तीफा ले लिया गया।

Spread the word